लावारिस पशु को बचाते हुए कैमीकल से भरा ट्राला पलटा

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 05:21 PM (IST)

बठिंडा: गत रात्रि बठिंडा-मलोट रोड पर सड़क पर खड़े लावारिस पशुओं को बचाते वक्त एक कैमीकल से भरा ट्राला पलट गया। एक अन्य हादसे में एक कार असंतुलित होकर पलट गई। दोनों हादसों में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए, जिनमें शामिल ट्राला चालक की हालत गम्भीर बनी हुई है।

गत रात्रि मलोट रोड पर कैमीकल से भरा एक ट्राला बङ्क्षठडा आ रहा था कि रिंग रोड पर अचानक लावारिस पशु उसके सामने आ गए जिन्हें बचाने के चक्कर में ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्राला चालक प्रभजीत सिंह (&0) निवासी पंडोरी, जिला गुरदासपुर गम्भीर जख्मी हो गया। सहारा जनसेवा के वर्करों विक्की सिंह, संदीप गिल्ल आदि ने मौके पर पहुंचकर ट्राला चालक को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। 

उक्त ट्राला गुजरात से कैमीकल लेकर आ रहा था व उसने बरनाला जाना था।  एक अन्य हादसे में मानसा रोड अंडरब्रिज के नजदीक एक कार असंतुलित होकर डिवाइडर के साथ टकराकर पलट गई। हादसे में कार में सवार 5 लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा के वर्करों ने मौके पर पहुंच कर घायलों अमनवीर सिंह, हरशुम सिंह, गुरमन सिंह, दिलप्रीत सिंह व अजय निवासी मानसा को सिविल अस्पताल पहुंचाया। 

Vatika