निर्माणाधीन इमारत में दर्दनाक हादसा, ऐसे बची युवक की जान
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 02:34 PM (IST)
बठिंडा (विजय): गत रात फेस-3 मॉडल टाउन दादी-पोती पार्क के समीप एक निर्माणाधीन इमारत में पेशाब करने गया युवक अंधेरे के कारण इमारत की बेसमेंट में गिर कर घायल हो गया। थोड़ी देर बाद युवक ने घायल अवस्था मे ही इसकी सूचना अपने परिवार को दी। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर यादविंदर कंग तथा फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। सीढ़ी के सहारे बेसमेंट में उतर कर युवक को स्ट्रेचर पर डाल मोटे रस्सों के सहारे बाहर निकाला जिसे संस्था की एंबुलेंस टीम ने तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान प्रेम कुमार (45 वर्ष) पुत्र सतपाल निवासी फेस-3, मॉडल टाउन के तौर पर हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here