अकाली दल अमृतसर ने 15 अगस्त को काले दिवस के तौर पर मनाने का लिया फैसला

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 10:57 AM (IST)

मानसा (मित्तल): शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ने देश को मिली आजादी के बाद सिख कौम को बेइन्साफी, जलालत और गुलामी का एहसास करवाने के विरोध में 15 अगस्त के आजादी दिहाडे़ को काले दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया है।

पार्टी के जिला प्रधान बलवीर सिंह बच्छोआना और महासचिव सुखचैन सिंह अतला ने बताया कि सिक्ख कौम का पिछले 72 सालों से शोषण किया जा रहा है और सिख कौम को बेइन्साफी और गुलामी का एहसास करवाया जा रहा है जैसे कि बेअदबी कांड का इंसाफ न मिलना, दोषी पुलिस मुलाजिमों को माफी, सिख नजरबन्दों को रिहा न करना, सिख नौजवानों विरुद्ध काले कानून बना कर दुरुपयोग करना के आदि विरुद्ध सारे पंथक पक्षों की तरफ से 15 अगस्त काले दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है।

Vatika