मोफरों ने कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग़ के लिए वोटें मांगने से किया इन्कार

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 05:02 PM (IST)

मानसा(मित्तल): पंजाब के खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा 2014 के लोक सभा चुनाव दौरान उनकी मदद न करने के लगाए गए दोष से नाराज पूर्व विधायक अजीतइंद्र सिंह मोफर और जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान बिक्रम सिंह मोफर ने कहा कि जब तक खजाना मंत्री उन पर लगाए गए दोषों को सिद्ध नहीं करते, तब तक वे कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग़ के लिए वोटें नहीं मांगेंगे, बल्कि अपनी सभी वोटें उनको जरूर डालेंगे।

मानसा जिले के कस्बा झुनीर में हलके के कांग्रेसी वर्करों, पंचों, सरपंचों व अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा रखी बैठक को संबोधित करते उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा लोकसभा हलका बठिंडा से राजा वडिंग़ को उम्मीदवार घोषित किया गया है, इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है, वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं, परन्तु हमें राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से गिला है। 

इस मौके अमरीक सिंह ढिल्लों जिला परिषद मैंबर जोन झुनीर, जसपिन्दर कौर मीयां जिला परिषद मैंबर जोन रायपुर, सीनियर कांग्रेसी नेता बोहड़ सिंह संधू, सतपाल वर्मा ने कहा कि कांग्रेस हाईकमांड की ओर बङ्क्षठडा लोक सभा सीट से उतारे गए उम्मीदवार से उनको कोई ऐतराज नहीं, परन्तु फिर भी अच्छा होता यदि कोई हलके के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाता।

Vatika