आंगनबाड़ी संघर्ष : कैबिनेट मंत्री ने कर्मचारियों को दिया मांगें मानने का आश्वासन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 11:34 AM (IST)

बठिंडा: लंबे समय से डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के समक्ष संघर्षरत आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने मांगें न माने जाने की सूरत में संघर्ष को और तेज करने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों का डी.सी. दफ्तर समक्ष धरना 135वें दिन भी जारी रहा व इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रवक्ताओं ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के साथ प्रांतीय अध्यक्ष हरगोङ्क्षबद कौर की अगुवाई में 11 सदस्यीय कमेटी की बैठक हुई है जिसमें मंत्री ने 17 जुलाई तक मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस कारण कर्मचारियों ने अरूसा आलम को लिखे जाने वाले पत्र तथा मरणव्रत का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है, लेकिन उक्त वक्त तक बङ्क्षठडा में धरना लगातार जारी रखा जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि अगर 17 जुलाई तक उनकी मांगों संबंधी नोटीफिकेशन जारी नहीं होता तो कर्मचारी संघर्ष को और तेज करेंगी।

Vatika