5000 रिश्वत लेते हवलदार गिरफ्तार, सस्पैंड

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 02:09 PM (IST)

बठिंडा (बलविंद्र): विजीलैंस ब्यूरो टीम बठिंडा ने पंजाब पुलिस के एक हवलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया, जिसको पंजाब पुलिस ने निलंबित भी कर दिया है। जानकारी अनुसार रमनदीप सिंह निवासी संगत मंडी सतीश कुमार आढ़तिया बठिंडा के पास मुलाजिम था।

गत दिन सतीश कुमार ने पुलिस चौकी सिविल अस्पताल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि रमनदीप सिंह ने अपनी छोटी बच्ची से मारपीट की है। पुलिस ने रमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। फिर रमनदीप सिंह व अन्य रिश्तेदारों ने सतीश कुमार के परिवार से माफी मांग ली, जिसके कारण समझौते कारण मामला निपटा दिया गया। समझौता बकायदा तौर पर लिखा गया, जो पुलिस चौकी में देना भी जरूरी था। चौकी के एक हवलदार जसवंत सिंह ने कथित तौर पर समझौता मानकर उसकी कापी देने के बदले रमनदीप सिंह जिसके साथ उसका फूफा मंदर सिंह निवासी महिता भी था, से 15 हजार रुपए की मांग की। अंत में फैसला 10 हजार रुपए के बदले समझौते की कापी देना तय हो गया। मौके पर मंदर सिंह ने 5000 रुपए उक्त को दे दिए, जबकि बाकी पैसे देकर कापी लेने की बात हो गई। दूसरी तरफ मंदर सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो बङ्क्षठडा में शिकायत दर्ज करवा दी। 

आज विजीलैंस टीम की योजना अनुसार मंदर सिंह हवलदार को बकाया 5000 रुपए देने के लिए पहुंच गया जो विजीलैंस टीम ने ही दिए थे। जैसे ही जसवंत सिंह ने रिश्वत के पैसे पकड़े, वैसे ही विजीलैंस टीम ने छापा मारकर मौके पर हवलदार को सरकारी गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार कर लिया। इस संबंधी थाना कोतवाली के प्रभारी दविंद्र सिंह ने बताया कि हवलदार को गिरफ्तार होने के तुरंत बाद पंजाब पुलिस से निलंबित कर दिया है। अब दर्ज मामले के अलावा जसवंत सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी होगी, जिस के तहत अगली कार्रवाई भी संभव है। 

Vatika