झारखंड व छत्तीसगढ़ में एम.एस.जी.-2 पर बैन ,पंजाब में प्रदर्शन, ट्रेनें रोकीं
punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2015 - 11:34 AM (IST)
चंडीगढ़/भटिंडा (इंट/ परमिन्द्र): ‘एम.एस.जी.-2 द मैसेंजर’ को झारखंड और छत्तीसगढ़ में बैन कर दिया गया है । बैन का कारण फिल्म में आदिवासी समुदाय को लेकर कुछ आपत्तिजनक डायलॉग को बताया गया है । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की दूसरी फिल्म ‘एम.एस. जी.-2’ पर लगाई गई अघोषित पाबंदी के खिलाफ डेरा प्रेमियों का गुस्सा भड़क गया व हजारों डेरा प्रेमियों ने भटिंडा में जहां रेलवे लाइनों पर धरना देकर रेल यातायात ठप्प कर दिया, वहीं मुल्तानिया पुल पर धरना लगाकर सड़क पर भी चक्का जाम किया।
इस मौके पर डेरा प्रेमियों ने मांग की कि रिलीज हो चुकी उक्त फिल्म को पंजाब के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की मंजूरी दी जाए । डेरा प्रेमियों द्वारा किए गए प्रदर्शन से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ व कई गाडिय़ों को रद्द करना पड़ा । डेरा प्रेमियों के रोष प्रदर्शन को देखते हुए एस.एस.पी. इंद्रमोहन सिंह भट्टी व अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया ।

