रिश्वत लेते ASI रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 04:15 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बठिंडा पुलिस के सम्मन स्टाफ में तैनात ए.एस.आई. तेजिन्दर कुमार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उक्त ए.एस.आई. को शिकायतकर्ता जसविन्दर की शिकायत पर पकड़ा है। 

शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उक्त ए.एस.आई. एक मुकदमे में सम्मन तामील करवा कर दोषी को अदालत में पेश करने के बदले इस हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी तरफ से एएस.आई को पहले ही तीन हजार रुपए अदा किए जा चुके हैं। ब्यूरो की टीम ने आरोपी ए.एस.आई. को रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News