296 SC/BC कर्जदारों को 1 करोड़ 29 लाख रुपए के कर्ज माफी प्रमाण पत्र सौंपे

punjabkesari.in Saturday, Aug 25, 2018 - 12:52 PM (IST)

मानसा (जस्सल): पंजाब सरकार की तरफ से अनुसूचित जातियों व पिछड़ी श्रेणियों के साथ संबंधित 50,000 रुपए तक के कर्जदारों को राहत देने की लड़ी के तहत आज स्थानीय डा. बी.आर. अंबेदकर भवन में जिला कांग्रेस प्रधान बिक्रमजीत सिंह मोफर ने विधानसभा हलका सरदूलगढ़ के 296 कर्जदारों को 1 करोड़ 29 लाख रुपए के कर्ज राहत प्रमाण पत्र सौंपे।

कर्ज राहत प्रमाण पत्र वितरण समारोह दौरान इकट्ठ को संबोधित करते उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अच्छी सोच सदका जिला मानसा के अनुसूचित जातियों व पिछड़ी श्रेणियों के साथ संबंधित 50,000 रुपए तक के कर्जे वाले 861 लाभपात्रियों के करीब 3 करोड़ 44 लाख रुपए के कर्जे माफ किए गए हैं। उन्होंने विशेष तौर पर बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब अनुसूचित जातियों के विकास व वित्त कार्पोरेशन के 50 हजार रुपए तक के कर्जे वाले 14260 कर्जदारों के 45.41 करोड़ रुपए के कर्जे व पंजाब पिछड़ी श्रेणियों के विकास व वित्त कार्पोरेशन के 1630 कर्जदारों के 6.59 करोड़ रुपए के कर्जे माफ किए जा चुके हैं।

मोफर ने कहा कि राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के नौजवानों को आमदन बढ़ाऊ कामों के लिए वित्तीय सहायता देकर उनको स्वै-निर्भर बनाने के लिए पंजाब सरकार ने इस वर्ष दौरान अनुसूचित जातियों के 6400 नौजवानों को अपने रोजगार शुरू करने के लिए विभिन्न भलाई स्कीमों के अंतर्गत कर्जे देने का लक्ष्य निश्चित किया है और सरकार ने इस मकसद के लिए 24 करोड़ रुपए आरक्षित रखे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News