मलेशिया से 4 मैडल जीतकर लौटे एथलीट का किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 03:35 PM (IST)

बठिंडा(बलविंद्र): मलेशिया में हुई ओपन एशिया पैसीफिक मास्टर गेम्ज में 4 मैडल जीतकर बठिंडा पहुंचे एथलीट राजीव कुमार का मेयर बलवंत राय नाथ ने स्वागत किया। 

जानकारी अनुसार राजीव कुमार ने एशिया गेम्ज की 10 किलोमीटर रेस व 3 किलोमीटर वाकिंग में कांस्य पदक जीता, जबकि 1500 मीटर वाकिंग व 5 किलोमीटर फन रेस में चांदी के पदक जीते। आज जब राजीव कुमार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए मेयर बलवंत नाय नाथ व कई समाज सेवी व स्पोर्ट्स एकैडमियों के संचालक, खिलाड़ी आदि शहरी खड़े थे।

फूल मालाएं पहनाकर उनको बधाई दी। जबकि ओपन जीप के जरिए शहर का चक्कर भी निकाला गया जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। मेयर ने कहा कि राजीव कुमार ने बठिंडा का नाम रोशन किया है जोकि अन्य खिलाडिय़ों के लिए भी प्रेरणा बने हैं। 

Vatika