आयुष्मान बीमा योजना के फर्जी कार्ड बनाने का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 01:01 PM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): पुलिस ने पंजाब सरकार की आयुष्मान सेहत बीमा योजना के फर्जी कार्ड बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 2 लैपटॉप, एक दर्जन फर्जी कार्ड व कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन्स में केस दर्ज कर लिया गया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।

थाना सिविल लाइन्स के प्रभारी रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि कॉमन सर्विस सैंटर चलाने वाले पवनदीप कुमार ने उक्त आरोपी संबंधी शिकायत दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि आरोपी छिंदरपाल सिंह निवासी फिरोजपुर अजीत रोड पर रह रहा है व भोले-भाले लोगों से पैसे लेकर उन्हें आयुष्मान योजना के फर्जी कार्ड बनाकर देता है। उक्त आरोपी लोगों से कार्ड बनाने के लिए 100 से लेकर 500 रुपए वसूल करता है व उनके फर्जी कार्ड बना देता है। इस पर पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि मामले में संलिप्त और लोगों के बारे पता लगाया जा सके।

 

Vatika