राम रहीम के इशारे पर बादलों ने डाला था झूठा केसः दादूवाल (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 01:58 PM (IST)

मानसा:  पंथक सेवादल लहर के प्रमुख एवं दमदमा टकसाल साहिब के संत बलजीत सिंह दादूवाल को  हथियार एक्ट के अंतर्गत दर्ज हुए मामले में से अदालत ने बरी कर दिया है। यह मामला अकाली -भाजपा सरकार के समय थाना सदर मानसा में 27 अगस्त 2014 को धारा 420, 468, 471, 25, 54, 59 के तहत दर्ज किया गया था। 

बरी होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए  दादूवाल ने कहा कि उस समय की अकाली सरकार के इशारे पर झूठा केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद लम्बी परेशानी के बाद सच्चाई की जीत हुई। दादूवाल ने कहा कि डेरा सिरसा प्रमुख विरुद्ध लड़ाई के कारण ही पंजाब सरकार ने उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया। इस मौके पर रणधीर सिंह दकोहा, मखण सिंह मल्ल वॉल, जसप्रीत सिंह बहणीवाल, गुरसेवक सिंह तखतूपुरा और जगरूप सिंह बाजवा भी उपस्थित थे। 

बता दें कि मानसा पुलिस ने दादूवाल विरुद्ध मामला दर्ज किया था तब दादूवाल कस्बा भीखी के पुलिस स्टेशन में किसी अन्य मामल में हिरासत में थे। मंगलवार को वधीक चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट अमरिन्दर पाल सिंह की अदालत ने दादूवाल को बरी करने के आदेश  सुनाए हैं।

Vatika