केंद्रीय जेल में गोलीबारी मामले की फाइल फिर से खुलने के आसार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 12:39 PM (IST)

बठिंडा(विजय): केंद्रीय जेल बठिंडा में वर्ष 2015 में जेल में बंद एक गैंगस्टर द्वारा अपने विरोधी गुरदीप सिंह को गोली मारने के मामले की फाइल के फिर से खुलने के आसार बन गए हैं। जेल में अवैध तौर पर पिस्तौल पहुंचने के मामले की नए सिरे से जांच की जाएगी। इस बारे में जेल मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने ऐलान किया है कि अकाली-भाजपा सरकार के समय जेलों में कई गंभीर घटनाएं घटित हुई थीं जिनकी जांच दोबारा की जाएगी। 

इस बयान के बाद बठिंडा जेल में 2015 में घटित उक्त वारदात की भी जांच होने की संभावना बन गई है। जेल में पिस्तौल पहुंचना और फिर बाद में अपने विरोधी को गोली मार देने का मामला काफी चर्चा में रहा था, लेकिन पुलिस ने उक्त मामले को सियासी दबाव के चलते दबा दिया था। अप्रैल 2015 के उक्त दिन सुबह ही उक्त गैंगस्टर ने गुरदीप सिंह पर हमला कर दिया था। इस दौरान गुरदीप सिंह व उसके साथियों के साथ गोली चलाने वाले गैंगस्टर के कुछ साथी भी जख्मी हो गए थे। इस घटना ने जेल विभाग के उच्चाधिकारियों तक को हिला दिया था व सब हैरान थे कि जेल में पिस्तौल कैसे पहुंच गया, लेकिन बाद में उक्त घटना की जांच ही अधर में लटक गई। अब उक्त मामले की जांच दोबारा होने की प्रबल संभावनाएं नजर आ रही हैं।

Vatika