सहेली के घर जाकर बैंक कर्मी की बनाई अश्लील वीडियो, मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर मांगे 10 लाख

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 01:59 PM (IST)

 बठिंडा (विजय): पिछले कुछ समय से एक ऐसा गिरोह सरगर्म है, जो महिलाओं को ढाल बनाकर पुरुष को बंदी बनाता है और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करता है। थाना थर्मल पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो भोले-भाले लोगों को घर बुलाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था, जबकि पुलिस ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनका 2 दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। वहीं 5 अन्य व्यक्ति अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एक निजी बैंक के कर्मचारी सतिन्द्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 24 फरवरी को बैंक के कार्य के लिए बठिंडा से गोनियाना की ओर अपनी कार में जा रहा था। आदर्श नगर के पास खड़ी महिला हरप्रीत कौर ने लिफ्ट लेने हेतु हाथ देकर उसको रोका। लिफ्ट के बहाने उक्त महिला ने सतिन्द्र से कहा कि उसने भी गोनियाना जाना है, साथ ले चलो जिस पर उसने उसे कार में बिठा लिया। वहीं गांव गिलपत्ती के पास आरोपी महिला ने कहा कि उसकी एक सहेली जसपाल कौर गिलपत्ती में रहती है, उससे मिलकर चलते हैं और वहां चाय भी पिएंगे। इस उपरांत वे दियोन निवासी जसपाल कौर के घर जैसे ही पहुंचे तो पहले उसकी जान-पहचान करवाई और उसके बाद एक अन्य कमरे में ले जाकर बातचीत करने लगी, जबकि जसपाल चाय बनाने के बहाने चली गई।

कुछ समय बाद आरोपी हरप्रीत कौर उससे अश्लील हरकतें करने लगी, जिसका उसने विरोध किया परन्तु वह नहीं रुकी तभी साथ वाले कमरे से 5 लोग निकलकर बाहर आए जिनके पास लाठियां व लोहे की छडे़ थीं। उन्होंने आते ही उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उस पर मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की। पैसे देने में जब उसने असमर्था प्रकट की तो वह 5 लाख रुपए पर आ गए व बाद में एक लाख रुपए पर अड़ गए। चूंकि उसके पास नहीं थे, तो उन्होंने उसके तीनों ए.टी.एम. छीन लिए और मारपीट कर पासवर्ड भी हासिल कर लिया। उन्होंने ए.टी.एम. में से 14,000 रुपए निकाल लिए, जबकि कार में पडे़ 8,000 रुपए भी छीन लिए। देर सायं उसे छोड़ दिया और धमकी दी अगर किसी को कुछ बताया तो जान से हाथ धो बैठोगे। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी 5 व्यक्तियों में से 2 ने पुलिस वर्दी पहन रखी थी, जबकि 3 बिना वर्दी के थे। उसे नहीं पता कि वह कौन-सी पुलिस थी। केवल उन्होंने खाकी पहन रखी थी, जिससे अंदाजा लगाया कि वे पुलिस कर्मी थे।

क्या कहना है थाना प्रभारी का
थाना थर्मल के प्रभारी सब-इंस्पैक्टर बलविन्द्र सिंह ने बताया कि मामला 24 फरवरी का है, जिस संबंधी पीड़ित व्यक्ति ने आकर उन्हें शिकायत दर्ज करवाई जिस पर मामला दर्ज किया गया। हरप्रीत कौर निवासी आदर्श नगर जोकि गांव चट्ठेवाला में शादीशुदा है। जो ससुराल छोड़कर वह मायके रह रही थी और इस धंधे में जुड़ गई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी महिलाओं पर मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां उनका 2 दिन का रिमांड मिला है। प्रथम पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने बताया कि उनके साथ शक्तिधीर निवासी सरदारगढ़, सुखदीप सिंह वासी हुसनर व 3 अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों में कोई भी पुलिस कर्मी नहीं था लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि वर्दी किसने पहन रखी थी।

Vatika