हलका बठिंडा देहाती में एम्ज अस्पताल का काम हुआ शुरू

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 09:08 AM (IST)

बठिंडा(अबलू): पिछले कई वर्षों से एम्ज का रुका हुआ काम शुरू हो चुका है जिससे बठिंडा के आसपास के इलाके के रहने वाले लोगों ने खुशी प्रकट की। पंजाब के लोक सभा हलके के सांसद व फूड प्रोसैसिंग मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल के प्रयास से एम्ज का काम शुरू हो गया है। 

इस मौके हलका बठिंडा देहाती के शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज इंजी. अमित रतन कोटफत्ता ने बीबी बादल का धन्यवाद करते कहा कि यह अस्पताल बीबी बादल की दूरदर्शी सोच के कारण ही नसीब हुआ है। इससे जहां अब इलाका वासियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मैडीकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी, वहीं इलाके की नुहार भी बदल जाएगी। एम्ज अस्पताल में 2019 में डायग्नोस्टिक शुरू हो जाएगा और जुलाई में मैडीकल सैशन आरंभ हो जाएगा। अमित रतन ने टैंडर मिलने वाले ठेकेदारों को निवेदन किया है कि एम्ज के निर्माण के लिए बाहर से लेबर लगाने की बजाए लोकल मजूदरों को लेबर पर रखा जाए ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।  

Vatika