रामपुरा फूल के दीपक विनायक आस्ट्रेलिया के सर्वोत्तम अवार्ड के लिए चयनित

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 02:01 PM (IST)

रामपुरा फूल (तरसेम): रामपुरा फूल में जन्मे-पले दीपक विनायक को आस्ट्रेलिया के सर्वोत्तम अवार्ड के लिए चुना गया है। अध्यापक माता-पिता स्वर्णजीत विनायक व तरसेम विनायक के इकलौते पुत्र दीपक विनायक 1996 दौरान सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने उपरांत ही मैलबॉर्न (आस्टे्रलिया) में रहने लगे। उन्होंने अपनी सख्त मेहनत, ईमानदारी, संघर्ष से रेलवे में स्टेशन मास्टर के तौर पर नौकरी प्राप्त की।

वह अपनी ड्यूटी के साथ-साथ आस्ट्रेलिया में रहते लोगों की विभिन्न तरीके से मदद करते आ रहे थे। पिछले करीब 17 वर्ष से अधिक समय दौरान दीपक द्वारा दी गई सेवाओं बदले आस्ट्रेलिया की सम्मान प्रणाली के तहत उनको आस्ट्रेलिया के मैडल आफ द आर्डर सम्मान से सम्मानित करने के लिए जनरल डिवीजन अधीन चुना गया है, जोकि इंगलैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा असाधारण उपलब्धियों या योग्य सेवाओं बदले दिया जाने वाला सब से बड़ा नागरिक सम्मान है। इस सर्वोत्तम सम्मान की खबर मिलते ही यहां रहते दीपक के परिजनों व रामपुरा फूल के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

Vatika