पुलिस ने किसी और को बचाने के लिए मेरे पति को फंसाया : पीड़ित पत्नी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 04:58 PM (IST)

बठिंडा (सुखविंद्र): ‘पुलिस ने किसी और को बचाने के लिए मेरे पति को फंसाया, जोकि बिल्कुल निर्दोष है।’’ यह आरोप खुद को पीड़ित बताने वाली गुरप्रीत कौर निवासी गणेशा बस्ती बठिंडा ने लगाया है और जांच की मांग की है। गुरप्रीत कौर ने बताया कि 10 मई, 2018 को थाना कोतवाली पुलिस ने उसके पति कुलवीर सिंह को गिरफ्तार किया। उक्त से नशीली दवाई भी बरामद दिखाई गई थी जिसके चलते कुलवीर सिंह के खिलाफ मामला नंबर-103 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया। 

गुरप्रीत कौर ने बताया कि उस दिन एक जानकार ने उसके पति को एक पर्ची देकर महिना चौक में स्थित दवाइयों की दुकान से दवा लेने के लिए भेजा था, उसी दिन सुबह 9.30 बजे उक्त को महिना चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दिखाया कि कुलवीर सिंह को संतपुरा रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके साथ 2 अन्य व्यक्ति भी थे, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस ने असली आरोपी से पैसे लेकर उसे बचा लिया जिसके बदले कुलवीर सिंह को फंसा दिया गया। अगर मामले की गहराई से जांच करवाई जाए तो असल आरोपी सामने आ जाएंगे। उन्होंने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि एक बेकसूर को बचाने के लिए मामले की जांच करवाई जाए, क्योंकि कुछ पुलिस अधिकारी भी आरोपियों से मिले हुए हैं। 

Punjab Kesari