गुरुद्वारा साहिब की जमीन में खुले बोरवैल हादसे को दे रहे न्यौता

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 08:52 AM (IST)

मानसा (मित्तल): संगरूर जिले के गांव भगवानपुरा में 2 साल के बच्चे फतेहवीर सिंह की एक बोरवैल में गिरने के बाद हुई मौत के बाद पंजाब सरकार और प्रशासन प्रति लोगों में पाए जा रहे गुस्से के बाद राज्य में खुले पड़े बोरवैल को लेकर सरकार चाहे गंभीरता वाले बयान दे रही है, परंतु इस का जमीनी स्तर पर और प्रशासन पर कोई बहुत प्रभाव नजर नहीं आ रहा। 

जिले के कस्बे भीखी के धलेवां रोड पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अधीन आते गुरुद्वारा पातशाही नौवीं भीखी की जमीन की ठेके पर खेती करने वाले किसान रजिन्दर सिंह चहल ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब की जमीन में 9 खुले बोरवैल के अलावा 2 निकासी बोर भी हैं जो बेकार बोरवैलों की तरह ही खुले पड़े हैं। उन्होंने बताया कि इनकी मुरम्मत को लेकर वह कई बार गुरुद्वारा मैनेजर और हलका मैंबर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भी विनती कर चुका है और अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब के प्रधान को भी लिखित विनती पत्र भेजा है, परंतु इस मसले को कोई भी गंभीरता से लेने को तैयार नहीं है।

इस संबंधी जब गुरुद्वारा पातशाही नौवीं भीखी के मैनेजर अजैब सिंह को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन को जमीन में चल रहे 11 ट्यूबवैल और 2 निकासी बोर के बारे में तो जानकारी है परंतु खुले पड़े बेकार बोरवैल कीे उन को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन बेकार बोरवैल बारे किसानों ने उन को कभी भी कोई जानकारी नहीं दी।, परंतु अब मामला ध्यान में आया है, इन बोरवैल का मसला जल्दी ही हल कर लिया जाएगा।

Vatika