आग लगने से भैंस की मौत, कई झुलसे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 12:09 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): गांव गुरथड़ी में गत रात्रि एक पशुओं व तूड़ी वाले कमरे में अचानक आग लगने से एक भैंस की झुलसने से मौत हो गई जबकि कई जानवर जख्मी हो गए।

इस मौके किसान भगवान सिंह ने बताया कि रात्रि के दौरान तूड़ी वाले कमरे में अचानक आग लग गई, जिससे तूड़ी व वहां पड़ा अन्य सामान जल गया। साथ ही पशुओं का कमरा था और आग के कारण एक गर्भवती भैंस की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य जानवर झुलस गए। उन्होंने बताया कि उनका करीब 2 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News