शार्ट सर्किट से 56 एकड़ नाड़ चढ़ी आग की भेंट, दर्जनों वृक्ष जले

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 02:00 PM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): गांव त्योना व कोटगुरु में दोपहर के समय  बिजली के शार्ट सर्किट से तूड़ी बनाने के लिए रखी नाड़ को आग लग गई जिसमें दोनों गांवों की लगभग 56 एकड़ नाड़ आग की भेंट चढ़ गई। 

जानकारी के अनुसार गांव त्योना के किसान जगसीर सिंह की 18 एकड़, हरसेवक सिंह की 8 एकड़, काकू सिंह की 6 एकड़, शेर सिंह की 4 एकड़, गुरतेज सिंह की 8 एकड़,  हरबंस सिंह का 8 एकड़ के अलावा गांव कोटगुरू के किसान जगसीर सिंह पुत्र मुकंद सिंह की 5 एकड़ नाड़ आग की भेंट चढ़ गई। आग लगने का पता चलते ही आस-पास के गांवों के किसान आग बुझाने के लिए बड़ी गिनती में पहुंचे।

आग पर काबू पाने के लिए बठिंडा से फायर बिग्रेड के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने आग को काबू किया। आग लगने के कारण खेत में लगे दर्जनों वृक्ष भी आग की भेंट चढ़ गए। किसानों ने बताया कि आग बिजली के शार्ट सॢकट के कारण लगी है। उन्होंने कहा कि दोपहर के समय पावर कॉम के कर्मचारियों द्वारा खेती मोटरों के लिए बिजली की सप्लाई दी गई थी जिसमें हुई स्पार्किंग से नाड़ को आग लग गई।

Vatika