किसी भी प्रकार की जंग में आम आदमी का शामिल होना अहम: मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 10:56 AM (IST)

बठिंडा(विजय): पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ मुहिम का आरंभ आज ड्रग एब्यूज प्रिवैंशन अफसर (डेपो) को नशों के खिलाफ शपथ दिलाकर किया गया। दाना मंडी बठिंडा में जिला स्तरीय समागम दौरान एकत्र हुई जनता ने नशों के खिलाफ पंजाब सरकार का साथ देने का वायदा करते शपथ ली कि वह नशों को जड़ से खत्म कर देंगे।

समागम दौरान मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने खटकड़ कलां से प्रसारित प्रोग्राम तहत शपथ ली और कहा कि किसी भी प्रकार की जंग में आम जनता का शामिल होना अहम होता है। इस समागम के मुख्यातिथि विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई ने बताया कि आज भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने शहादत पाई थी। प्रोग्राम की शुरूआत में श्री राम चंद्र कला केंद्र व युनाइटिड वैल्फेयर सोसायटी द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जीवनी पर नाटक पेश किया गया। इस मौके जिलाधीश दीपर्वा लाकरा, जिला पुलिस प्रमुख नवीन सिंगला, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी आदि मौजूद थे।

Punjab Kesari