कैप्टन को धमकी देने पर पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज करने संबंधी DGP को शिकायत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 02:27 PM (IST)

बठिंडा(विजय): एंटी-टैररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को विदेश में बैठे सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा जान से मारने की धमकी देने पर पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज करने संबंधी डी.जी.पी. पंजाब व गृह मंत्रालय के पास शिकायत भेजी है। 

शिकायत में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी परमजीत सिंह पम्मा द्वारा बेअंत सिंह हत्याकांड का हवाला देकर कैप्टन अमरेंद्र सिंह को धमकी देने पर उसके खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की गई है।शांडिल्य ने कहा कि अगर 72 घंटे में उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो फ्रंट व हिंदू तख्त अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। 

उन्होंने कहा कि बब्बर खालसा का आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा व सिख्स फॉर जस्टिस का गुरपतवंत सिंह पन्नू पाकिस्तान की एजैंसी आई.एस.आई. से मिलकर पंजाब की अमन-शांति भंग करना चाहते हैं। अब पंजाब का माहौल किसी कीमत पर खराब नहीं होने दिया जाएगा और इसके लिए फ्रंट कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है। 

Vatika