थाना दियालपुरा में फिर से गायब हुआ रिवॉल्वर, पीड़ित ने रखी ये मांग

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2023 - 02:10 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा के थाना दियालपुरा में जमा हथियारों के गायब होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। थाने की मालखाने से एक बार फिर से एक रिवॉल्वर गायब हो गया है। अब बठिंडा वासी एक व्यक्ति तीर्थ सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर दायर एक मामले में पुलिस थाना दियालपुरा में उन्होंने रिवॉल्वर जमा करवाया था। इस केस में 8 अगस्त 2023 को कोर्ट ने उन्हें बरी कर हथियार रिलीज करने के आर्डर जारी किए थे।

इस मामले में उस समय हैरानी हुई जब वह कोर्ट का आदेश लेकर थाना दियालपुरा में पहुंचे। वहां कागजात देखने के बाद बताया गया कि हथियार माल खाने में रखा हुआ है। जब मालखाने में जांच की गई तो वहां से रिवॉल्वर गायब था। इसके बाद पुलिस ने पिछले 3 माह में हथियार ढूंढने की बजाय कहा है कि इस मामले में विशेष जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद ही अगली कार्रवाई संभव हो सकेगी।

इसमें प्रभावित व्यक्ति ने कहा कि वह अपना असला लाइसैंस रिन्यू करवाना चाहते हैं। इसके लिए हथियार दिखाना जरूरी है। तहसील दफ्तर में अधिकारी कह रहे हैं कि अगर हथियार थाने में है तो वह संबंधित थाने से लिखवाकर लाए कि हथियार उनके पास है। इसमें पुलिस कह रही है कि जब तक एस.आई.टी. की जांच पूरी नहीं होगी वह अपनी कागजी कार्रवाई नहीं कर सकते हैं। फिलहाल प्रभावित व्यक्ति इसे लेकर परेशान हो रहा है वही इसके असला लाइसैंस रिन्यू करवाने की प्रक्रिया भी लेट हो रही है जिससे उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा। पीड़ित ने इंसाफ की मांग की है।  

थाने से हथियार गायब होने का मामला सामने आने के बाद एस.एस.पी. ने उक्त पूरे मामले की जांच के लिए डी.एस.पी. रामपुरा फूल के अधीन एक एस.आई.टी. गठित कर दी थी। एस.आई.टी. ने अपनी शुरूआती जांच में उस समय के सभी पुलिस कर्मियों को जांच में शामिल किया, जब पीड़ित लोगों द्वारा अपने हथियार थाना दयालपुरा में जमा करवाए गए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash