सोसायटी फार आल राऊंड डिवैल्पमैंट संस्था द्वारा चाइल्ड हैल्प लाइन नंबर शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 12:48 PM (IST)

मानसा (मित्तल): सारड (सोसायटी फार आल राऊंड डिवैल्पमैंट) संस्था द्वारा बच्चों की देखभाल व सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए जिला मानसा में चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 शुरू कर दिया गया है। बच्चों के साथ हो रही किसी भी गलत हरकत संबंधी जानकारी इस नंबर पर दी जा सकती है।

इस संबंधी जानकारी देते चाइल्ड हैल्पलाइन मानसा के प्रोजैक्ट मैनेजर यादविंदर सिंह ने बताया कि बच्चों के शारीरिक शोषण व अन्य घटनाओं बारे आम ही रोजाना सुनने-पढऩे को मिलता है। शरारती तत्व मासूम व भोले-भाले ब‘चों को लालच देकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।

उन्होंने बताया कि मानसा में चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 शुरू कर दिया गया है। इस नंबर पर घरों, स्कूलों व अन्य स्थानों पर 1 से 18 साल तक के बच्चों के हो रहे शारीरिक शोषण, मानसिक शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह, खो गए बच्चे आदि संबंधी चाइल्ड केयर हैल्पलाइन नंबर 1098 पर फोन करके सूचित किया जा सकता है।

Vatika