एम्बुलैंस उपलब्ध न होने के कारण मरीज हुए परेशान, खुद करने पड़े प्रबंध

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 02:43 PM (IST)

बठिंडा: 108 एम्बुलैंस सेवा समय पर उपलब्ध न होने के कारण सिविल अस्पताल के कई मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

एक मरीज को अपैंडीसाइड की तकलीफ थी जिसे डाक्टरों ने फरीदकोट मैडीकल कालेज के लिए रैफर किया था लेकिन उक्त मरीज भी एम्बुलैंस के अभाव कारण मैडीकल कालेज नहीं पहुंच सका। 

सिविल अस्पताल के डाक्टरों व स्टाफ ने बताया कि उन्होंने उक्त मरीज को मैडीकल कालेज फरीदकोट भेजने के लिए कई बार 108 नंबर पर फोन किया लेकिन बार-बार फोन करने के बावजूद एम्बुलैंस उपलब्ध नहीं हो सकी। ऐसे में पूरा दिन उस मरीज की जान पर बनी रही। बाद में मरीजों को खुद प्रबंध करके संबंधित अस्पतालों में जाना पड़ा। 

Vatika