धान की बुआई को लेकर सरकार व किसान आमने-सामने

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 02:36 PM (IST)

बठिंडा: धान की बुआई को लेकर सरकार व किसान आमने-सामने आ गए हैं। जहां सरकार ने धान की बुआई 20 जून से करने के निर्देश दिए हैं वहीं भाकियू लक्खोवाल के नेतृत्व में किसानों ने धान की बुआई 10 जून से शुरू करने का ऐलान कर दिया है। 

यूनियन की एक बैठक जिला अध्यक्ष दारा सिंह माइसरखाना की अध्यक्षता में हुई जिसमें पहुंचे जिला महासचिव सरूप सिंह सिद्धू ने कहा कि जब तक कम समय में पकने वाली धान की किस्म किसानों को नहीं मिलती तथा नाड़ का उचित समाधान नहीं होता तब तक 20 जून तक बुआई करने से किसानों को नुक्सान होगा। 

सरूप सिंह सिद्धू ने बताया कि इस लिए सभी किसान 10 जून से ही धान की बुआई शुरू करेंगे ताकि नुक्सान से बचा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि डा. स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किया जाए, बासमती धान व धान की कम से कम सहायक कीमत लागत खर्च के साथ डेढ़ गुना जोड़ कर दी जाए। 
 

Vatika