थोक सब्जी मंडी में प्रचून सब्जियां बेचने वाले आढ़ती हुए आमने-सामने

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 10:53 AM (IST)

बठिंडा (सुखविंद्र): थोक सब्जी मंडी में प्रचून सब्जियां बेचने को लेकर शुक्रवार हंगामा हुआ। इस दौरान फड़ी संचालक व प्रचून सब्जियां बेचने वाले कुछ आढ़ती आमने- सामने हो गए। बात हाथापाई तक पहुंच गई, जबकि मार्कीट कमेटी के अधिकारी उक्त मामले पर चुप रहे।

गौर हो कि गत दिन रेहड़ी फड़ी यूनियन द्वारा थोक सब्जी मंडी में आढ़तियों व प्रवासी मजदूरों की ओर से बेची जा रही प्रचून सब्जियों को बंद करवाने के लिए आढ़तिया एसो., मार्कीट कमेटी व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को मांगपत्र सौंपे गए थे। इसके बाद आढ़तिया व फड़ी यूनियन में कुछ सब्जियों को छोड़कर खुली सब्जियां न बेचने का फैसला किया गया था। गत 2 दिन से थोक मंडी में प्रचून सब्जियां बेचने वाले व्यक्तियों को सब्जियां न बेचने की चेतावनी भी दी गई थी परन्तु इसके बावजूद शुक्रवार को कुछ आढ़तियों ने थोक मंडी में खुली सब्जियां बेचनी शुरू कर दी।

फड़ी यूनियन ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो दोनों में बहस हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने हुए और जोरदार हंगामा हो गया। मामला बढ़ता देख मंडी के गण्यमान्य लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। हैरानी की बात है कि उक्त हंगामे के बाद भी मार्कीट कमेटी के अधिकारियों द्वारा उक्त मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।‘यूनियन नेता व फड़ी संचालक थोक मंडी में बिक रही प्रचून सब्जियों को रोकने गए थे परन्तु कुछ व्यक्तियों ने उनके साथ बहस करनी शुरू कर दी और हंगामा हो गया। शनिवार को इस मामले पर आढ़तिया एसो. व फड़ी यूनियन द्वारा बैठक कर मामले को हल किया जाएगा। ’

 

Vatika