रेलगाड़ी के आगे आकर की खुदकुशी
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 10:03 AM (IST)

बठिंडा (अमिता): बठिंडा- दिल्ली रेल लाइन पर गांव तुंगवाली में एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर ली।
हादसे की सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य व थाना जी.आर.पी. भी घटनास्थल पर पहुंचे। सहारा टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया। मृतक की पहचान इंद्रजीत सिंह पुत्र जगरूप सिंह 55 वर्ष निवासी तुंगवाली के तौर पर हुई।