पेपरों में फेल होने के डर से विद्यार्थी ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 02:52 PM (IST)

बठिंडा(विजय): पेपरों में फेल होने के डर ने एक विद्यार्थी ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जबकि उक्त युवक की बहन की बीमारी के कारण पहले ही मौत हो चुकी है। जिले के गांव विर्क कलां के रहने वाले गुरवीर सिंह (18) पुत्र इकबाल सिंह ने गत 17 मई को अपने घर में रखी कोई नशीली दवा निगल ली। जिसे परिजनों ने गोनियाना मंडी के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।

जहां उसने करीब 8 दिन तक मौत जूंझने के बाद दम तोड़ दिया। बल्लुआणा पुलिस चौंकी के ए.एस.आई. सुरजीत सिंह ने बताया कि मृतक गुरवीर के पिता इकबाल सिंह द्वारा दर्ज बयान अनुसार उसका बेटा 10वीं के पेपरों में 3 बार फेल हो चुका था और अब वह दोबारा पेपर देने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पहले ही फेल होने के कारण उसके अंदर पेपरों का डर बैठ गया था जिसके कारण वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा था।

बीती 17 मई को जब वह (पिता) खेतों में गया तो उसके बेटे गुरवीर ने घर में पड़ी कोई जहरीली चीज निगल ली, जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News