कर्जे से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 10:19 AM (IST)

मानसा(मित्तल): मानसा जिलेे के गांव करमगढ़ औतांवाली में कर्जे के मक्कड़ जाल में फंसे एक किसान ने मानसिक परेशानी के चलते कोई जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार गांव के एक नौजवान किसान हरप्रीत सिंह (28) सुपुत्र जगजीत सिंह, जिसके परिवार के पास 5 एकड़ जमीन है, के सिर बैंक व सोसायटी का 28 लाख रुपए कर्ज था। इस कारण वह मानसिक तौर पर काफी परेशान रहता था, जिसके चलते उसने कोई जहरीली दवा पी ली। मौके पर गांव वासियों ने उसको मानसा के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं आज उसकी इलाज अधीन मौत हो गई।

पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल मानसा से पोस्टमार्टम करवा कर मृतक की देह संस्कार के लिए वारिसों को सौंप दी। जम्हूरी किसान सभा के जिला प्रैस सचिव इकबाल सिंह फफडे़ ने पंजाब सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए, उसके सिर चढ़े कर्जे पर लकीर मारी जाए और परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी दी जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News