कंप्यूटर अध्यापकों की तरफ से संगरूर में शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव करने का ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 04:29 PM (IST)

मानसा (मनजीत कौर): कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब जिला मानसा के प्रधान अमृत पाल गर्ग, सीनियर उप प्रधान गुरप्रीत सिंह मूसा और महासचिव जफरदीन खान और हरविन्दर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से जानबूझ कर 7000 रैगूलर कंप्यूटर अध्यापकों पर इंटरम रिलीफ और ए.सी.पी. लागू नहीं किया जा रहा, इस संबंधी पिछले लंबे समय में जत्थेबंदी की सरकार स्तर पर कई बैठकें हुई हैं परंतु सरकार की तरफ से हर बार इन को लागू करने की बजाए टाल मटोल की नीति अपनाई जाती है जिस पर समूह कंप्यूटर अध्यापकों में सरकार प्रति भारी रोश पाया जा रहा है। 

जिस करके कंप्यूटर अध्यापक यूनियन की तरफ से 15 मार्च को संगरूर में राज्य स्तरीय रैली की जाएगी और शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव किया जाएगा, जिस में पंजाब भर के समूह कंप्यूटर अध्यापक अपने परिवारों समेत शामिल होंगे। यदि फिर भी सरकार ने कंप्यूटर अध्यापकों की मांगें ना मानी तो आने वाले दिनों में संघर्ष ओर तेज किया जाएगा। इस मौके पर राजदीप सिंह मौदगिल्ल, प्रदीप सिंह, जुगराज सिंह, नरिन्दर कुमार, अजय मित्तल, निर्मल सिंह, चंद भान, प्रीतम सिंह, रजनी रानी, सवनीत वालिया, नीतू शर्मा, करमजीत सिंह, गगनदीप, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Mohit