हरियाणा से लाई 12 हजार शराब की पेटियां बिकी कांग्रेस की रैली में

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 03:12 PM (IST)

बठिंडा(विजय): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आगामी लोकसभा चुनावों के आह्वान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गढ़ लंबी में सेंधमारी करते हुए किलियां वाली में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया था जिसमें दावा किया गया कि 2 लाख से अधिक लोग एकत्रित हुए थे। 

किलियां वाली हरियाणा की सीमा से सटा हुआ है जबकि उसका कुछ हिस्सा हरियाणा में तो कुछ पंजाब में है। हरियाणा से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। रैली में शामिल अधिकतर लोगों ने जी तोड़ कर हरियाणा से देशी व अंग्रेजी शराब की खरीद-फरोख्त की। जैसे ही रैली खत्म हुई तो वहां मौजूद लोगों की भीड़ शराब के ठेकों की ओर लपकी जिसका प्रबंध वहां के शराब ठेकेदारों ने पहले कर रखा था। 

इन ठेकेदारों ने शराब बेचने के कई काऊंटर खुलेआम खोल रखे थे व पंजाब से आधी से भी कम कीमत पर बेची जा रही थी। हरियाणा के ठेकेदारों के अनुसार चंद घंटों में 12000 से भी अधिक शराब की पेटियां बेच डालीं। नाम न छापने के एवज में एक ठेकेदार ने बताया कि अगर कैप्टन एक-दो रैली और कर लें तो उनका घाटा चंद घंटों में पूरा हो जाएगा। 

Vatika