होला मोहल्ला की ड्यूटी पर गए पुलिसकर्मियों को घर भेजे सरकार: जत्थेदार मंड

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 01:56 PM (IST)

बठिंडा: श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला की ड्यूटी पर गए पुलिस कर्मियों को पंजाब सरकार सड़कों पर तैनात करने की जगह घर भेजे और उनकी मैडीकल जांच करवाए। ऐसा न हो कि लोगों को कर्फ्यू लगाकर घरों में बंद करने वाली पुलिस के कारण ही कोरोना वायरस फैल जाए, इसलिए उन पुलिसकर्मियों की जांच होनी चाहिए और पंजाब में कर्फ्यू दौरान फौज तैनात कर देनी चाहिए, क्योंकि फौज बैरकों में रही है व उनकी ड्यूटी लगाने से बीमारी फैलने का कोई डर नहीं होगा। यह विचार सरबत खालसा जत्थेदार ध्यान सिंह मंड ने व्यक्त किए।

उन्होंने समूह पंजाबियों से करोना वायरस जैसी नामुराद बीमारी से बचाव हेतु घरों में ही रहने और बाहर न निकलने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव देते हुए कहा कि वह गरीब परिवारों को दूध, सब्जी, राशन, दवाएं, गैस सिलैंडर, पेयजल सहित आदि बुनियादी चीजें मुहैया करवाएं ताकि कामकाज से वंचित हुए लोगों पर आर्थिक बोझ न पड़े। जत्थेदार मंड ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब को साजिश के तहत निशाना बनाकर दहशत फैलाई जा रही है कि वहीं से करोना वायरस फैला है, इसलिए सरकार को चाहिए कि अपने प्रबंध यकीनी बनाए और पंजाबवासियों को जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु ठोस प्रबंध करे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News