रजबाहे में पड़ी दरार, 50 एकड़ फसल में भरा पानी

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 01:46 PM (IST)

संगत मंडी (मनजीत): गांव पक्का कलां में सुबह समय कोटला ब्रांच में दरार पड़ गई। दरार का पता चलते ही गांव के बड़ी गिनती में किसान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने 2 घंटों की भारी मेहनत के बाद दरार को बंद कर दिया, परन्तु तब तक किसानों की 50 एकड़ फसल में पानी भर चुका था। किसानों में इस बात के लिए भी भारी रोष पाया जा रहा था कि माइनर में दरार की विभाग के अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई थी परन्तु फिर भी मौके पर विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।

 

रजबाहा टूटने से कई बार हो चुका है फसलों का नुक्सान
गांव के सरपंच बलकरन सिंह व पूर्व पंच नायब सिंह ने बताया कि रजबाहा टूटने के कारण किसानों की धान की फसल में पानी भर गया, जिससे फसल के नुक्सान की संभावना जाहिर की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की बहुत बड़ी नालायकी है, अगर गांव वासियों द्वारा दरार को जल्द बंद न किया जाता तो पानी घरों में दाखिल हो जाना था। इससे पहले भी कई बार रजबाहा टूटकर किसानों की फसल का नुक्सान कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी विभाग को कई बार लिखती तौर पर दिया जा चुका है परन्तु विभाग ने रजबाहे की कोई सार नहीं ली। उन्होंने प्रशासन से मांग की रजबाहे की रिपेयर की जाए ताकि आगे से किसानों की फसलों का नुक्सान न हो।

 

Vatika