वाटर सप्लाई की लीकेज के कारण मजदूर के घर में पड़ी दरारें

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 04:01 PM (IST)

मौड़ मंडी(प्रवीन): शहर में सीवरेज व वाटर सप्लाई बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही से जहां पिछले एक महीने से गांव मौड़ खुर्द के वासी वाटर सप्लाई में सीवरेज का मिक्स पानी पीने के लिए मजबूर है, वहीं वाटर सप्लाई की पाइप में लीकेज के कारण एक गरीब मजदूर के घर में दरारें पड़ गई हैं।

गुरबख्श सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी मौड़ खुर्द जोकि मजदूरी कर अपना परिवार पालता है, एक महीने से वाटर सप्लाई की पाइप में हो रही लीकेज से उसका पानी मजदूर के मकान की नींव में पड़ रहा था जिसके कारण उसके मकान में दरारें आ गईं। इस संबंधी भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के अध्यक्ष बलविंद्र सिंह, अवतार सिंह, गुरदीप सिंह ने कहा कि वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही से सारा गांव पिछले एक महीने से सीवरेज का गंदा पानी पीने को मजबूर है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की गांव वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया जाए और मजदूर के हुए नुक्सान की भरपाई करवाई जाए। 

Vatika