कर्फ्यू में नहीं मिली ढील, सुनसान रहा महानगर, जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति जारी

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 04:08 PM (IST)

बठिंडा: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पंजाब में लगाए गए कर्फ्यू में आम जनजीवन पर ब्रेक लगी रही व सड़कें सुनसान रहीं। केवल जरूरी व इमरजैंसी सेवाएं देने वाले मुलाजिम, सब्जियां-फल बेचने वाले वैंडर तथा लोगों को राशन व खाना मुहैया करवा रहे समाजसेवी संगठनों के सदस्य ही बाहर रहे।

कुछ इलाकों में दवाइयां न मिलने के कारण लोगों को दिक्कतें पेश आईं। कुछ समय के लिए महानगर के कुछ मैडीकल स्टोरों को भी पुलिस की देखरेख में खोला गया जहां से लोगों ने जरूरी दवाइयां लीं। जनता कर्फ्यू के बाद देश में किए गए लॉकडाऊन के पांचवें दिन भी लोगों को कोई ढील नहीं दी गई । बड़े स्तर पर सब्जियां, दूध, राशन, दवाइयां, गैस सिलैंडर व अन्य जरूरी सामान लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए व उक्त प्रबंधों को दिन-प्रतिदिन और मजबूत किया जा रहा है। कर्फ्यू दौरान भी कुछ लोग बाहर निकलते रहे, लेकिन पुलिस ने उक्त लोगों को वापस घरों को भेज दिया। एस.एस.पी. डा.नानक सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में रहकर पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News