स्वतंत्रता दिवस को लेकर डी.सी. ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 10:04 AM (IST)

मानसा (जस्सल): स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समागम के अग्रिम प्रबंधों का जायजा लेने के लिए डी.सी. बलदीप कौर ने स्थानीय बचत भवन में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से मीटिंग की। उन्होंने आजादी दिवस मौके करवाए जाने वाले जिला स्तरीय समागम को लेकर रहते प्रबंध मुकम्मल करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कार्यसाधक अफसर मानसा को हिदायत जारी करते हुए कहा कि समागम वाले स्थान और ईद-गिर्द सफाई का पूरा ध्यान रख जाए। उन्होंने फूल ड्रैस रिहर्सल और समारोह वाले दिन पीने वाले साफ पानी, बिजली, टैंट, शामिआना, सजावट इत्यादि के लिए संबंधित अधिकारियों को ड्यूटियों से जानकार करवाया।

उन्होंने हर अधिकारी और कर्मचारी को अनुशासन में रहकर समर्पित की भावना से अपनी डयूटी करने के निर्देश जारी करते बताया कि अंतिम रिहर्सल 12 अगस्त को सरकारी नेहरु मैमोरियल कालते के बहुमंतवी खेल स्टेडियम में होगी। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जरनल उपकार सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास टी बैनिथ, एस.डी.एम. मानसा पूनम सिंह, एस.पी.डी. बाल कृष्ण सिंगला के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News