छेड़छाड़ मामले में नामजद व्यक्ति की लाश खेतों से मिली

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 09:28 AM (IST)

मौड़ मंडी (प्रवीन): गांव रामनगर में 2 परिवारों के जमीनी विवाद को लेकर आज एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा थाना मौड़ के एक थानेदार के खिलाफ बयान दिए जाने के बाद पुलिस ने मौत संबंधी मामला दर्ज नहीं किया जिस कारण पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी अगले दिन पड़ गई। पिछले 2 दिन से लापता चल रहे बलवीर सिंह की लाश आज गांव रामनगर के खेतों से मिलने कारण हड़कंप मच गया परन्तु अभी तक इस बात की छानबीन नहीं हो सकी कि उसका किसी द्वारा कत्ल किया गया है या उसने खुद खुदकुशी की है। 

मृतक के परिवार ने इंसाफ न मिलने पर धरना देने की चेतावनी दी
पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने हमें इंसाफ न दिया तो वे लाश को चौक में रखकर धरना देने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मौत की खबर मिलते ही एस.एच.ओ. मौड़ हरबंस सिंह, ए.एस.आई. फरविंद्र सिंह, जसविंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच करने उपरांत बलवीर सिंह की लाश को मौड़ बम कांड संघर्ष कमेटी की एम्बुलैंस के जरिए पोस्टमार्टम करवाने के लिए तलवंडी साबो में भेज दिया गया। इस मामले संबंधी थाना मुखी हरबंस सिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने अभी तक बयान दर्ज नहीं करवाए, जिस कारण मामला दर्ज नहीं हो सका। जो भी पीड़ित पक्ष बयान दर्ज करवाएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

पानी की मोटर को लेकर दोनों पक्षों में हुई थी तकरार
जानकारी अनुसार बलवीर सिंह के 3 भाई हैं और उनके पास लगभग 12 किल्ले जमीन है। इसके साथ ही उनके सगे पारिवारिक सदस्य अमरीक सिंह, रणजीत सिंह, जगजीत सिंह, फौजी की जमीन भी उनकी जमीन के साथ लगती है। बलवीर सिंह व रणजीत सिंह की सांझी मोटर लगी हुई है परन्तु अब रणजीत सिंह द्वारा मोटर का पानी न दिए जाने कारण बलवीर सिंह व उसके भाइयों की 5 किल्ले जमीन पिछले समय से बंजर पड़ी हुई है। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तकरार बढ़ रही थी। मृतक के भाई प्यारा सिंह, जग्गी सिंह, गुरदीप सिंह ने बताया कि गत दिन तकरार की रंजिश के चलते 20 मई 2018 को अमरीक सिंह की लड़की ने बलवीर सिंह, दर्शन सिंह, प्यारा सिंह तीनों पुत्र अजमेर सिंह, गगनदीप सिंह पुत्र प्यारा सिंह, हरबंस कौर पत्नी बलवीर सिंह के खिलाफ थाना मौड़ में छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और मृतक बलवीर सिंह पिछले 2 दिन से लापता चल रहा था। जानकारी अनुसार आज जब बलवीर सिंह की लाश मिलने के बाद पुलिस पार्टी गांव रामनगर में बलवीर सिंह की मौत का मामला दर्ज कर रही थी तो पीड़ित पक्ष के पारिवारिक सदस्य प्यारा सिंह ने रणजीत सिंह, जगजीत सिंह, अमरीक सिंह, लवप्रीत कौर, गुरविंद्र कौर के खिलाफ बयान दर्ज करवाने के साथ-साथ थाना मौड़ के एक थानेदार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है। गौर है कि बलवीर सिंह की जेब में पुलिस को एक कागज का टुकड़ा मिला है जिस बारे अभी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी। 

Vatika