बादलों को सिखों के मसले पर राजनीति करने का कोई हक नहीं: बाबा महिराज

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 11:30 AM (IST)

बठिंडा(परमिंद्र): दिल्ली में सिख बाप-बेटे से पुलिस की ओर से की गई मारपीट की दल खालसा के सीनियर उपाध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह महिराज ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बादलों को सिखों के इस मसले पर राजनीति करने का कोई हक नहीं। 

उन्होंने कहा कि बादल, जो खुद बेअदबी व बहिबल कलां गोलीकांड के लिए जिम्मेदार हैं, को ऐसे  मसलों से दूर रहना चाहिए। उक्त घटना ने  1984 के सिख कत्लेआम की याद ताजा करवा दी है। उन्होंने दिल्ली में सिखों द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना की व कहा कि अब पूरी सिख कौम को एकजुट होकर इस प्रकार के जुल्मों के खिलाफ लडऩा चाहिए।

उन्होंने मांग की कि सिखों से मारपीट करने वाले पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर केंद्रीय वर्किंग कमेटी के सदस्य भाई गुरविंद्र सिंह बठिंडा, जिला अध्यक्ष सुरिंद्र सिंह नथाना, सिख यूथ ऑफ पंजाब के नेता हरप्रीत सिंह खालसा, बुड्ढा दल के नेता बाबा फतेह सिंह आदि उपस्थित थे। 
 

Vatika