बठिंडा में डेंगू का कहर, अब तक 327 डेंगू के पॉजीटिव रोगी आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 02:44 PM (IST)

 बठिंडा (विजय): फॉगिंग न होने से शहर में एक दम से डेंगू ने पांव पसारे। सरकारी अस्पताल में तैनात डा. रोजी अग्रवाल के अनुसार अब तक 327 डेंगू के पॉजीटिव रोगियों की पहचान की गई है।

अक्तूबर महीने में डेंगू के मरीजों की संख्या में एक दम वृद्धि हुई, जिसके पीछे के कारण नगर निगम के पास फॉगिंग की दवा खत्म होना माना जा रहा है। डेंगू के अधिकतर रोगी स्लम क्षेत्रों में पाए गए जहां सफाई का पूरा प्रबंध न होना और डेंगू लारवा को खत्म न होना बताया जा रहा है।

दूसरे राज्यों से भी डेंगू के मरीजों का आना लगा हुआ है। सिविल अस्पताल में डेंगू के इलाज हेतु विशेष वार्ड बनाए गए हैं जोकि पिछले कई दिनों से फुल चले आ रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू के मरीजों की कोई कमी नहीं जबकि कई पहुंच वाले लोग डेंगू का इलाज करवाने बडे़ शहरों की ओर कूच कर गए।

Vatika