बठिंडा में 4 लाख 14 हजार बच्चें को लगेगा एम.आर. टीका, मुहिम शुरू

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 11:33 AM (IST)

बठिंडा (विजय): सेहत व परिवार भलाई विभाग पंजाब द्वारा विश्व सेहत संगठन के सहयोग से चलाई जा रही मीजल-रुबेला टीकाकरण मुहिम की रस्मी शुरूआत जिलाधीश दीपर्वा लाकरा व सिविल सर्जन डा. हरी नारायण सिंह द्वारा स्थानीय शहीद सिपाही संदीप सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल में की गई। इस मौके पर जिलाधीश ने कहा कि एम.आर. का टीका 9 महीने से 15 वर्ष तक की उम्र में बहुत जरूरी है खास तौर पर लड़कियों में।

उन्होंने निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के साथ विचार सांझे करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा एम.आर. टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। यह टीका लगवाकर हम खसरा व रुबेला के वायरस को खत्म कर सकते है। इस टीके बारे फैलाई जा रही अफवाहें गलत हैं। इस मुहिम अधीन पहले स्कूल, आंगनबाड़ी और रह गए बच्चों के लिए स्पैशल आऊटरीच कैंप लगाकर 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। यह टीका सभी स्कूलों, सेहत केंद्रों, भट्ठा, आंगनबाड़ी केंद्रों में नि:शुल्क लगाया जाएगा।

यह मुहिम 3 से 4 हफ्ते चलाई जाएगी और 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने उपरांत ही पूरी होगी। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. हरी नारायण सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से इस कंपेन को सफलतापूर्वक मुकम्मल किया जा सकता है। जिला बठिंडा में 4 लाख 14 हजार बच्चों को कवर करने के लिए सेहत विभाग द्वारा आज इस मुहिम की शुरूआत की गई है। इस मौके पर जिला टीकाकरण अफसर डा. कुंदन कुमार पाल, नोडल अफसर पामिल बांसल, जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी मङ्क्षनद्र कौर, ए.ई.ओ. गुरप्रीत सिंह, स्कूल के पिं्रसीपल मनदीप कौर आदि मौजूद थे। 

Vatika