डिप्टी कमिश्नर ने बोहा शहर का किया दौरा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 01:30 PM (IST)

मानसा (मित्तल): डिप्टी कमिश्नर मानसा अपनीत रियात ने बोहा शहर में हो रहे अवैध कब्जों का जायजा लेने और शहर निवासियों की समस्याएं सुनने के लिए यहां एक विशेष दौरा किया। व्यापार मंडल बोहा के प्रधान सुरिन्दर मंगला ने शहर के लोगों को पेश मुश्किलों के बारे में उनको विस्तार से अवगत करवाया। 

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन मानसा इस शहर की सभी समस्याओं के हल के लिए गंभीर है। शहर के लड़कियों के स्कूल को पंचायत की तरफ से दी अढ़ाई एकड़ के करीब जमीन का कब्जा स्कूल को दिलाने के लिए उन्होंने एस.डी.एम. बुढलाडा को तुरंत इस जगह की निशानदेही करवाने के आदेश दिए। 

नगर पंचायत के प्रधान सुनील गोयल की तरफ से शहर में धीमी रफ्तार के साथ चल रहे सीवरेज के काम का मामला उनके ध्यान में लाने पर उन्होंने कहा कि सीवरेज डालने वाली कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि यह काम मार्च 2020 तक हर हालत में मुकम्मल किया जाए। शहर का बंद हुआ सेवा सैंटर फिर से चलाने संबंधी कार्रवाई जल्दी ही अमल में लाई जाएगी। 

Vatika