इस जिले के डाक्टर भी किसान आंदोलन के समर्थन में आए, पहुंचे टिकरी बॉर्डर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 05:59 PM (IST)

मानसा (सन्दीप मित्तल): कड़ाके की ठंड में किसान अपनों मांगों को मनवाने के लिए नए कानून के बुरे नतीजों से बचाव के लिए टिकरी बार्डर और सिंघुू बार्डर पर डटे हुए हैं। मानसा में डा. जनक राज सिंगला, डा .तरलोक सिंह, डा. इंदरपाल सिंह और डा. रवीन्द्र बराड़ किसानों का दुख-दर्द समझते हुए टिकरी बार्डर पर गए। जहां वह आसपास के किसानों से मिल उनके साथ विचार-विमर्श किया, जिसमें विभिन्न गांव के किसान थे।

उस बाद स्टेज पर जाकर रुलदू सिंह मानसा, जसवीर , डा. गोयल और उनकी बाकी टीम को मिले। इस समय पर किसानों को संबोधन करते डा .जनक राज सिंगला ने कहा कि केंद्र को लोगों की भावना को समझते हुए जल्द से जल्द मसला हल करना चाहिए जिससे कि भारी संख्या में सड़कों पर डटे किसान अपने घरों को लौट सकें। 

Tania pathak