दहेज प्रताडना का मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 09:02 AM (IST)

मानसा(मित्तल): विवाहिता को ससुराल परिवार की तरफ से दहेज प्रताडऩा व मारपीट करके घर से निकालने के आरोप में थाना सिटी-1 मानसा की पुलिस ने पति, सास, ससुर सहित 8 पर केस दर्ज किया है, परन्तु अभी तक इनमें किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई। उक्त मामले को लेकर कई बार पंचायतें भी हुईं, परन्तु इसका कोई भी निपटारा नहीं हो सका। पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयानों पर मामला दर्ज करके अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 

स्थानीय लल्लूआना रोड निवासी नैन्सी गुप्ता पुत्री विजय धीर का विवाह शहर निवासी हीरा लाल पुत्र सुरेश कुमार के साथ हुआ था। सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल पीड़ित नैन्सी गुप्ता ने बताया कि विवाह से कुछ दिनों के बाद ही ससुर परिवार उससे ब्रिजा कार की मांग करने के साथ-साथ मारपीट करने लगा। ससुराल परिवार ने कई बार उससे और दहेज की भी मांग की, जबकि उसके पिता ने अपनी हैसियत मुताबिक 25 लाख रुपए खर्च करके उसके विवाह में दहेज का सामान दिया। पति समेत परिवार के सभी सदस्यों ने उसकी बेरहमी के साथ मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया।  थाना सिटी-1 मानसा के प्रमुख परमजीत सिंह व ए.एस.आई. शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के पति हीरा लाल, ससुर सुरेश कुमार, सास किरना देवी, ननद शालू, चाचा मंगत राय, चाची संगीता निवासी मानसा, नवीन कुमार ननदोई निवासी सुनाम व राज कुमार मौसा निवासी झुनीर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News