गांव महिराज का वाटर वर्क्स बना नशेडिय़ों का अड्डा

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 04:24 PM (IST)

लहरा मुहब्बत(मनीष): गांव महिराज को नशों का संताप झेलना पड़ रहा है। यादविन्द्रा खेल स्टेडियम के निकट कई वर्ष से बंद पड़ा वाटर वक्र्स नशेडिय़ों का अड्डा बना हुआ है। जहां नशीली गोलियों के खाली पत्ते, टीके, सिगरटें व अन्य नशीली वस्तुओं के खाली रैपर आम देखे जा सकते हैं। 

गौर है कि कैप्टन सरकार ने सत्ता पर काब्ज होते पंजाब में नशा खत्म करने का वायदा किया था, आज डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद भी नशा बंद नहीं हुआ। यह चिंता का विषय बना हुआ है कि गांव में नशे की बिक्री बड़े स्तर पर हो रही है।

नगर वासियों की मांग है कि प्रशासन गांव की इस समस्या तरफ ध्यान देकर नौजवान पीढ़ी को सप्लाई होने वाले नशों की रोकथाम की जाए। भाकियू के जिला नेता पुरुषोतम महिराज ने बताया कि वह नगर में नशे के खिलाफ जल्द ही कमेटी बनाकर नौजवानों को जागरूक करेंगे। 

Vatika