ड्यूटी में बाधा डालने पर ई.टी.टी. अध्यापिका निलम्बित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 11:17 AM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के दौरे दौरान डी.टी.एफ. अध्यापकों द्वारा किए गए रोष प्रदर्शनों कारण सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोपों में डी.टी.एफ. की पदाधिकारी ई.टी.टी. अध्यापिका नवचरनप्रीत कौर को शिक्षा विभाग ने निलम्बित कर दिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार बस्ती बुर्ज काहन सिंह वाला, ब्लाक रामपुरा के स्कूल में तैनात ई.टी.टी. अध्यापिका ने सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली, जिस कारण उसे तुरंत प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इस दौरान उन्हें गुजारा भत्ता मिलता रहेगा व उनका हैडक्वार्टर ब्लाक शिक्षा अधिकारी दफ्तर रामपुरा फूल होगा। उक्त निलम्बन को लेकर डी.टी.एफ. ने देर शाम एक हंगामी बैठक बुला ली है। जिलाध्यक्ष रेशम सिंह ने बताया कि बैठक में उक्त नारदशाही फरमान के खिलाफ अगली रणनीति तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि शिक्षा सचिव की आमद के दौरान अध्यापक उन्हें मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया। इसे लेकर अध्यापकों ने रोष प्रदर्शन किया।

swetha