भारी बारिश व तेज तूफान से आधे दर्जन गांवों में नरमे की फसल हुई बर्बाद

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 09:47 AM (IST)

मानसा(मित्तल): मानसा जिले के कई इलाकों में कल प्रात: 4 बजे के करीब भारी बारिश होने व आए तेज तूफान कारण आधे दर्जन से ज़्यादा गांवों में यौवन पर खड़ी नरमे की फसल धरती पर बिछ कर बर्बाद हो जाने कारण किसानों का काफी आर्थिक नुक्सान हो गया।

जम्हूरी किसान सभा के जिला प्रैस सचिव इकबाल सिंह फफड़े ने बताया कि 15 अगस्त को प्रात: 4 बजे लगातार एक घंटा हुई बारिश व तेज तूफान से गांव अक्कांवाली, सहारना, डेलूआना, खारा, बरनाला, नंगल कलां, नंगल खुर्द, उडत आदि गांव में नरमे की फसल तबाह हो गई, जिस कारण किसानों को काफी आर्थिक नुक्सान पहुंचा है। किसान अपनी नरमे की बर्बाद हुई फसल को देख कर ङ्क्षचता में डूब गया है। 

 

Vatika