गेहूं की बोली न लगाने पर किसानों ने खरीद एजैंसी अधिकारी का किया घेराव

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 12:08 PM (IST)

चाऊके(राजिंद्र): गांव जेठूके में खरीद एजैंसी द्वारा नमी कारण गेहूं की बोली न लगाने पर भाकियू उगराहां की अगुवाई में किसानों द्वारा खरीद एजैंसी अधिकारियों का घेराव किया गया। भाकियू उगराहां के नेता लाभ सिंह ने बताया कि अनाज मंडी में अभी तक सिर्फ 147 गट्टे ही भरे गए थे, जबकि मंडी अनाज से भरी हुई है। 

आज मार्कफैड खरीद एजैंसी के अधिकारियों द्वारा सिर्फ 1-1 ही ढेरी गेहूं की बोली लगाई गई, जबकि दूसरे अनाज को अधिक नमी का बहाना लगाकर छोड़ दिया गया। बोली न लगने से भड़के किसानों ने खरीद एजैंसी अधिकारी का घेराव किया। सायं समय पुलिस की मौजूदगी में मार्कफैड के अधिकारियों द्वारा गेहूं की बोली की रफ्तार तेज करने के दिए विश्वास पर किसानों ने इंस्पैक्टर का घेराव खत्म करते सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी कि गेहूं की बोली शुरू न होने पर संघर्ष को तेज किया जाएगा। 

Vatika