कर्जे से परेशान किसान ने की खुदकुशी
punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 07:18 PM (IST)

बुढलाडा (बांसल): नजदीकी गांव बरे के किसान जीत सिंह पुत्र भगवान सिंह की तरफ से बिजली की नंगीं तारों को हाथ में लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बतानेयोग है कि जीत सिंह के सिर चार लाख का कर्ज था और उस का जवान पुत्र भी दिमागी तौर पर परेशान रहता था। जिस करके पुत्र की बीमारी और कर्जे की मार को न सहते जीत सिंह की तरफ से आज अचानक अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। किसान नेताओं की तरफ से सरकार से परिवार के लिए कर्ज माफी की मांग की है।