नहरी खाल का बैड टूटने कारण किसान की बीजी गेहूं हुई खराब

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 11:58 AM (IST)

मानसा (मित्तल): जिले के गांव कणकवाल चहलां में नहरी खाल का बैड टूट जाने के कारण साथ लगते खेत में पानी भर गया जिससे किसान की ताजा बीजी हुई गेहूं खराब हो गई। 

जानकारी देते हुए पीड़ित किसान जसवीर सिंह ने बताया कि करीब एक साल पहले इस खाल का निर्माण हुआ था परंतु उसके बाद यह खाल कई बार टूट चुका है और उसकी फसल खराब कर चुका है तथा अब इस खाल का बैड (निचला हिस्सा) टूट जाने के कारण उसके खेत में पानी भर गया, जिससे उसके खेत में ताजा बीजी गेहूं में पानी भर गया और सारी फसल खराब हो गई, जिसके चलते उसको दोबारा फसल बीजनी पड़ेगी और फिर से खर्चा करना पड़ेगा। 

उक्त किसान ने कहा कि खाल टूटने कारण जहां उसको आॢथक नुक्सान बर्दाश्त करना पड़ रहा है वहीं मानसिक तौर पर भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस मौके पर उपस्थित किसानों ने मांग की कि महकमे को इस खाल की तुरंत मुरम्मत करवानी चाहिए और इस पर लगे मैटीरियल की जांच भी करवानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News